गंवई विवाद में रूका नाली निर्माण कार्य, लोग परेशान


जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के ग्रामसभा कुशियां व नाहर पट्टी के लोगों के विवाद में सरकारी नाली निर्माण कार्य बाधित हो गया है जिससे उत्पन्न समस्या बरकरार है। ज्ञात हो कुशियां के प्रधान राज प्यारे पटेल द्वारा पानी निकासी के लिये पक्की सड़क के किनारे पुलिया नाली निर्माण का कार्य करवाया जा रहा था। पानी का निकास नहर विभाग के नाली में गिराया जा रहा था। इसी को लेकर पहुंचे नाहर पट्टी बस्ती के लोगों ने निर्माण कार्य को रोक दिया जिनका कहना था कि यह नाली सरकारी है। इसमें पानी निकास नहीं किया जाना चाहिये। वहीं कुशियां के लोगों का कहना है कि नाहर पट्टी बस्ती को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिये, क्योंकि हमारी बस्ती से नाहर पट्टी बस्ती की दूरी 500 मीटर है। इसको लेकर ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी मौके पर पहुंचकर पानी निकास के लिये उचित मार्ग की तलाश में जुटे हैं। फिलहाल निर्माण कार्य अभी रोक दिया गया है। इस बाबत सरपंच एल. राम, रमेश कुमार, शेखर, भीम, खरपतू, समरजीत, गुलाब, जितेन्द्र, लालचन्द्र, उमाशंकर, हरिशंकर आदि ने चिन्ता व्यक्त करते हुये कहा कि यदि नाली निर्माण नहीं करवाया गया तो वर्षा के दिनों में पक्की सड़क पर महीनों पानी भरा रहता है जिससे आना-जाना दुश्वार हो जाता है।

Related

Samaj 874352120636907161

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item