लॉक डॉउन के दौरान कर्तव्यों का निर्वहन कर रही चकताली की टीचर

जौनपुर। वर्तमान समय मे देश कोरोना वायरस (कोविड19) जैसी महामारी से जूझ रहा है। ऐसी परिस्थिति में  विद्यालय भी बंद है जिसकी वजह से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है । इस समस्या से निपटने हेतु बेसिक शिक्षा विभाग के  अंर्तगत संचालित इंग्लिश मीडियम प्राईमरी स्कुल के अध्यापक तथा बच्चें ऑनलाईन पढ़ाई में जुटे हुए है,जिसमे बच्चों तक पहुचने का जरिया है विद्यालय में बना  एस एम सी एवम गांव के अभिभावकों का व्हाट्सअप ग्रुप । इस ग्रुप के माध्यम से प्रतिदिन अध्यापक स्टडी मैटेरियल और वीडियो बनाकर गांव के ग्रुप में भेजते है तथा बच्चे अपने अभिभावकों के सहयोग से प्रदत्त होमवर्क उतारकर वीडियो द्वारा    दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार वर्क पूरा करके उसकी फ़ोटो ग्रुप में भेजते है ज़िसे  पुनः अध्यापकों द्वारा चेक करके उन्हें फीडबैक फि जाती है । इसके साथ ही प्रतिदिन कोरोना जैसी विमारी से  अपने को सुरक्षित  रखने हेतु टिप्स एवम योगा करने के लिए प्रेरित किया जाता है । यह कार्य 20 मार्च 2020 से निरन्तर जारी है । 10 मई  को मातृ दिवस पर हम सभी  अध्यापकों के दिशा निर्देश पर  बच्चों ने ,अपनी अपनी माताओं को सुंदर से ग्रीटिंग बनाकर उन्हें भेंट किये । इन सभी कार्य मे चकताली के अभिभावकों का भी निरन्तर सहयोग मिल रहा है । ऑनलाइन पढ़ाई में सदैव योगदान देने वाले अध्यापक है - डॉ. उषा सिंह , शिप्रा सिंह ,रोली अस्थाना एवम पूनम रॉव तथा गांव के सभी अभिभावक , एस एम सी एवम ग्रामप्रधान । इस कार्य हेतु हमे विभाग से भी सदैव दिशा - निर्देश मिल रहे है तथा हमारे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी , खंड शिक्षा अधिकारी एवम अन्य सभी शिक्षा अधिकारियों से सदैव दिशा निर्देश एवम सहयोग मिल रहा है ।

Related

news 7026803765209750831

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item