हत्या की रिपोर्ट के लिए दर दर भटक रही विधवा

जौनपुर। शहर कोतवाली पुलिस अपराधों को दबाकर अपराधियों के हौसलें बुलन्द करती नजर आ रही है।  एक मामले को मृतक के घर वालों के अनेक प्रयास तथा पुलिस के बड़े अधिकारियों के यहां फरियाद करने के बाद भी रंजिश में सरिया से पीटकर बेरहमी से हुई हत्या का मुकदमा दर्ज नहीं किया गया और पुलिस उसे ट्रेन से कटी लाश बताकर मामले का ठण्डे बस्ते में डाल दिया है। जबकि मृतक के शरीर पर ट्रेन कटने का कोई निशान नहीं था उसका मोबाइल कूंच कर झाड़ियांे में फेका मिला। वहीं चुनौटी भी पड़ा था। मृतका की पत्नी ने घटना के चार दिन बाद जब एफआईआर नहीं हुई तो पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर हत्या का मुकदमा दर्ज कर दोषी लोगों के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग की लेकिन जांच पड़ताल नहीं कराया गया और कई जगह गुहार लगाने के बाद विधवा की आवाज नक्कारे खाने में तूती की आवाज साबित हुई। अब विधवा न्याय के लिए दर दर भटक रही है लेकिन उसे हर जगह से निराशा ही नजर आ रही है। शहर कोतवाली क्षेत्र के चाचकपुर मोहल्ला निवासी बीते तीन मई को हत्या करके  लाश रेलवे लाइन के किनारे झाड़ी के पास फेक दिया गया।  मृतक की पत्नी सोनी मौर्य ने बताया कि मेरा भतीजा प्रदुम्न आकर बताया कि मेरे पति बृजेश कुमार मौर्य की हत्या करके  लाश फेक दिया गया है। सांस , ससुर तथा परिवार के लोगों को सूचना देकर मायके से अपने भाई तथा कई लोगों को बुलाकर घटनास्थल पर पहुंची तो देखा की मेरे पति की लाश लहू लुहान मौके पर पड़ी थी। शव देखने से पता लग रहा था कि हत्या कर लाश रख दिया गया है। सूचना देने पर कुछ देर बाद पुलिस आयी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने लगी। देखने पर पता चल रहा था कि मारपीअ कर हत्या की गयी है राड से पैरों में प्रहार कर कई जगह तोड़ दिया गया था। मौबाइल को कूचकर फेका गया था वहीं चुनौटी भी पड़ी थी। पुलिस के अधिकारी आये तो कहा गया कि रेल से लाश कटी है लेकिन शरीर कहीं से कटा नहीं था और सरिया के प्रहार के अनेक निशान थे। विधवा सोनी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को सात मई को आवेदन देकर बताया गया कि मेरे पड़ोसी चन्दन व सन्तोष मौर्य पुत्र विनोद मौर्य से जमीन व मकान का विवाद चल रहा है ये लोग कई बार बार मार पीट कर हमला किये है और जान से मारने की धमकी भी देते रहे। उसे विश्वास है कि इसी जमीन रंजिश के कारण साजिश कर मेरे पति की हत्या की गयी है और ट्रेन से कटने का मामला दर्शाया गया।उनका कोई अंग ट्रेन से कटा नहीं है। शरीर पर कपड़े नोचे जाने से फटने के निशान थे। मेरे पति के फोन पर किससे बात हुई किसने उन्हे बुलाया इसकी जांच कर घटना का पर्दाफाश किया जाय। पुलिस अधीक्षक से विधवा ने मांग किया था कि कोतवाल को आदेशित करे कि हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर दोषी लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की जाय लेकिन तेरह दिन बीत जाने के बाद भी र्काई कार्यवाही पुलिस द्वारा नहीं की गयी अब विधवा न्याय के लिए दर दर भटक रही है।

Related

featured 6688981870047187169

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item