बच्चों ने कोरोना से मुक्ति की दुआ मांगी

जौनपुर। रमजान का महीना खत्म होने को है और ईद नजदीक है पर कोरोना महामारी ने इस बार ईद की सेवई की मिठास ही गायब कर दिया है ं इसका सबसे बड़ा असर छोटे बच्चो पर पड़ा है। साल भर बच्चे ईद के आने का बेसब्री से इंतजार करते है कि नये नये कपड़े पहनेंगे, खूब खरीदारी होगी, बड़े बुजुर्गों से त्योहारी मिलेगी पर इस बार सब कुछ गायब है। ऐसे में बच्चे 22 रमजान से ले कर अब तक रातो में अल्लाह से दुआएं माँगते नजर आये कि इस महामारी से लोगो को निजात मिल सके। बलुवाघाट निवासी डॉ0 तसनीम फातिमा की बड़ी बेटी जूरीयत जहरा 9 वर्ष व छोटी बेटी नाफेहा जहरा 3 वर्ष ने पूरे रमजान में खुदा से इस महामारी से निजात पाने के लिये दुआएं माँगी, बच्चो का कहना था की ईद इस बार हम लोग नही मना पायेंगे क्योंकि कोरोना ने सभी को घरों में कैद कर दिया है। ऐसे में हम बच्चो की दुआओं को जरूर अल्लाह सुनेंगे और पूरी दुनियां को इस महामारी से छुटकारा दिलाने में कामयाब होंगे।

Related

featured 3865601004239563228

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item