किसी भी समस्या का निदान संवाद में होता है: प्रवीण कुमार तिवारी

परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों से संवाद स्थापित करने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी जी ने गूगल मीट में शिक्षकों से संवाद किया। इसके माध्यम से उन्होंने शिक्षकों को एक साथ मिलकर नकारात्मक सोच व परिस्थितियों से लड़ने का आह्वाहन किया।
उन्होंने जनपद को प्रेरक जनपद बनाने और अपने-अपने ब्लॉक को प्रेरक ब्लॉक बनाने के लिए शिक्षकों को आगे आने के लिए कहा।
उन्होंने इस ऑनलाइन संवाद में शिक्षकों से उनकी समस्याओं को भी जाना और उसके निदान के लिए रास्ता बताया। शिक्षकों को उन्होंने खुद को तराशने और अभिभावकों से संपर्क बनाने पर जोर दिया। आज जरूरत है कि शिक्षक अपने बच्चों व अभिभावकों से भी संवाद स्थापित करें।
शिक्षक अपने मोबाइल से मिशन प्रेरणा के वीडियो छात्रों तक पहुचाए और दीक्षा एप्प पर अपना ऑनलाइन प्रशिक्षण पूर्ण करें। यह समय उनके लिए बहुत ही कारगर साबित हो सकता है।
इस कार्यक्रम में शिक्षकों ने निश्चय किया कि वे अपने अपने विद्यालय और ब्लॉक को प्रेरक बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे।

Related

news 8175025648134016781

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item