मुम्बई से आ रहे दो प्रवासियों ने रास्ते में दम तोड़ा


जौनपुर। कोरोना संक्रमण के खतरे के चलते लॉकडाउन के बीच मुंबई से अपनों के बीच पहुंचने की ख्वाहिश लिए दो प्रवासी रास्ते में दम तोड़ दिये।  एक कानपुर देहात में मौत हो गई तो दूसरे ने कटनी में अन्तिम सांस लिया। खबर आते ही दोनों के घरों में कोहराम मच गया। सिकरारा थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव का 43 वर्शीय कमलेश यादव   कई साल से मुंबई में रहकर ड्राइवरी करता था। शनिवार को एक रिश्तेदार अपने ट्रक में सवारियां बैठाकर मुंबई से यूपी के लिए चला तो कमलेश अपने 17 वर्ष के बेटे के साथ घर आने के लिए सवार हो गया। रविवार को ट्रक के कानपुर देहात पहुंचने पर कमलेश ने तरबूज खाया। इसके बाद अचानक उसे तेज बुखार हुआ और चंद मिनट में ही उसकी सांसें थम गईं। घबरा उठे ट्रक में सवार अन्य लोग उतरकर भाग गए। रिश्तेदार व बेटे वहां की पुलिस के जांच से इन्कार करने पर शव लेकर सोमवार की सुबह सिकरारा थाने पहुंचे। परिजनों ने पुलिस को बताया कि कमलेश पहले से दमा का रोगी था। मौत का कारण साफ हो सके, इसके लिए शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेज दिया। साथ ही   नेवढिया थाना के बासापुर गांव का 46 वर्शीय अरविद दुबे उर्फ गुड्डू  मुंबई के कोलाबा में मजदूरी करता था। कोरोना महामारी के चलते कंपनी बंद हो जाने पर शनिवार को अरविद रिश्तेदारों संग ट्रक से घर के लिए चल पड़ा। रविवार की शाम मध्य प्रदेश के कटनी पहुंचने पर अरविद ट्रक रोकवाकर पानी पीने के लिए उतरा तो अचानक बेसुध होकर गिर गया। मौके पर मौजूद लोग एंबुलेंस से पास के अस्पताल में ले गए। डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। 

Related

news 6453030163363499748

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item