मनमानी कर रही माइक्रो फाइनेंस कंपनियां
https://www.shirazehind.com/2020/05/blog-post_837.html
जौनपुर। जिले भर में विभिन्न माइक्रो फाइनेंस की कंपनी है जो गांव में जाकर महिलाओं के साथ व्यवसाय करने के लिए समूह लोन देती हैं ऐसे में घर-घर जाकर इस लॉक डॉऊन में महिलाओं से पैसा वसूल रही हैं । बताते हे कि इस कोरोना वायरस महामारी में सरकार द्वारा घोषणा की गई थी तीन महीने तक कोई वसूली ना कि जाए ऐसे में छोटे छोटे दुकानदरों व अन्य राज्यों में नौकरी पेशा करने का व्यापार प्रभावित हुआ ऐसे में जो प्रदेशों से कमा कर आ रहे लोगों से पैसे ना होने के कारण लोग पैसा देने में असमर्थ लोगों से माइक्रोफाइनेंस कंपनियां लोगों को फोन के माध्यम से वह घर जाकर किस्त के रुपयों बाध्य कर रहे हैं जिसका इन कंपनी पर कोई असर नहीं दिख रहा है ऐसे में लोगों का कहना है कि किसी भी प्रकार का धन का आवागमन नहीं है हम किस्त के कैसे जमा करे इस समस्या को संबंधित अधिकारियों के ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि लोगों को इस लाकडाउन पैसा ना वसूला जाए जिससे परेशानी का सामना ना करना पड़े।