तीन दिवसीय आरपीएल प्रशिक्षण के लिये 100 अभ्यर्थियों का चयन

जौनपुर। प्रवासी हुनरमंदों को कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से प्रमाणीकृत करने के लिए शुक्रवार को मड़ियाहूं ब्लॉक सभागार में काउंसिलिंग करके 100 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के जिला समन्वयक राजीव सिंह ने बताया कि आरपीएल योजना के अंतर्गत टुफ्टेड विवर कोर्स के लिये तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाना है। शासन की मंशानुरूप व मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशानुसार प्रवासी हुनरमंद को इस योजना से जोड़ने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जिससे कौशल प्रामाणिक के उपरांत उन्हें रोजगार से जोड़ने में सहायता हो। इसी के तहत 100 अभ्यर्थियों का चयन उक्त प्रशिक्षण के लिये किया गया है। उन्होंने बताया कि 27 जून को रामपुर ब्लॉक के सभागार में चयन किया जाएगा। इस मौके पर कौशल विकास मिशन के एमआईएस मैनेजर शिवम सिंह, कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षण प्रदाता उद्योग विकास संस्थान के प्रदेश समन्वयक राजीव पाठक, भीमसेन चौहान आदि उपस्थित रहे।

Related

news 6784246052234019198

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item