दो कोरोना मरीजों की मौत , 12 लोग कोरोना पॉजिटिव
https://www.shirazehind.com/2020/06/12_23.html
जौनपुर। जिले में आज 12 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है , इन मरीजों में आठ लोग मुंबई तथा 3 लोग दिल्ली से आये हुए प्रवासी है। आज दो कोविड 19 मरीजों की मौत हो गई है।
डीएम दिनेश कुमार सिंह के अनुसार आज 186 सैमपल के रिजल्ट आये है जिसमे 175 लोगो की रिपोर्ट नेगेटिव है व 12 पाज़िटिव है। इसमें मुम्बई के 8, दिल्ली एनसीआर के 3 है। आज दो डेथ हुई है। एक बनारस में प्राइवेट प्राइवेट हॉस्पिटल मांधाता अस्पताल में बनारस में इलाज करा रहा था वही उसका सैंपल हुआ था ।वह रहने वाला जनपद जौनपुर का है इसलिए यहां की आकंड़ों में उसे शामिल किया गया।इसी प्रकार दूसरी डेथ है उसका लड़का दिल्ली से आया था बनारस बीएचयू में अपनी जांच कराई थी वहां आज वह पॉजिटिव घोषित किया गया। प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज करा रहा था उसकी डेथ हो गई। क्योंकि जौनपुर का रहने वाला है इसलिए इसको भी जनपद जौनपुर के आंकड़ों में शामिल किया गया ।आज के 12 को मिलाकर अब तक 493कोरोना पाज़िटिव हो गये है।27मरीज आज ठीक हो गए । अब 111मरीजों का इलाज चल रहा है।अब तक 9 लोगों की मृत्यु हो चुकी है
डीएम दिनेश कुमार सिंह के अनुसार आज 186 सैमपल के रिजल्ट आये है जिसमे 175 लोगो की रिपोर्ट नेगेटिव है व 12 पाज़िटिव है। इसमें मुम्बई के 8, दिल्ली एनसीआर के 3 है। आज दो डेथ हुई है। एक बनारस में प्राइवेट प्राइवेट हॉस्पिटल मांधाता अस्पताल में बनारस में इलाज करा रहा था वही उसका सैंपल हुआ था ।वह रहने वाला जनपद जौनपुर का है इसलिए यहां की आकंड़ों में उसे शामिल किया गया।इसी प्रकार दूसरी डेथ है उसका लड़का दिल्ली से आया था बनारस बीएचयू में अपनी जांच कराई थी वहां आज वह पॉजिटिव घोषित किया गया। प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज करा रहा था उसकी डेथ हो गई। क्योंकि जौनपुर का रहने वाला है इसलिए इसको भी जनपद जौनपुर के आंकड़ों में शामिल किया गया ।आज के 12 को मिलाकर अब तक 493कोरोना पाज़िटिव हो गये है।27मरीज आज ठीक हो गए । अब 111मरीजों का इलाज चल रहा है।अब तक 9 लोगों की मृत्यु हो चुकी है