पुलिस ने शराब के साथ दिखाई गिरफ्तारी
https://www.shirazehind.com/2020/06/blog-post_945.html
जौनपुर। पुलिस व जनता के बीच गहरी खाई के लिए जिम्मेदार वर्दी के रौब में मनमानी करने वाले ही हैं। एक युवक को मनबढ़ों ने पीटकर बंधक बना लिया। उसका पिता न्याय की गुहार लगाने एसपी के पास पहुंचा तो आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय शाहगंज पुलिस ने पीड़ित को ही अवैध शराब के साथ गिरफ्तारी दिखाकर हवालात में डाल दिया। पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद मामला राजधानी तक पहुंचा तो मुख्यालय के आदेश पर आरोपितों के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली। 14 जून को सबरहद गांव में 800 रुपये के लेन-देन के विवाद में गांव के ही कुछ युवकों ने माजिद की बाग में लाठी-डंडे से बेरहमी से पिटाई की। एक जनप्रतिनिधि के अहाते में ले जाकर बंद कर दिया। वहां भी उसकी पिटाई करते रहे। उसके पिता वाजिद ने जिला मुख्यालय जाकर एसपी अशोक कुमार को पीड़ा सुनाई। मामला संज्ञान में आने पर एसपी ने कोतवाली पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। एसपी के आदेश को भी दरकिनार करते हुए कोतवाली पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय माजिद की ही 24 शीशी अवैध शराब के साथ गिरफ्तारी दिखाकर हवालात में डाल दिया। फिर निजी मुचलके पर कोतवाली से रिहा कर दिया। 22 जून की सुबह पीड़ित युवक की मनबढ़ों द्वारा पिटाई व खींचते हुए साथ ले जाने का वीडियो वायरल हो गया। मामले ने तूल पकड़ लिया। प्रदेश मुख्यालय से कोतवाली पुलिस को कार्रवाई का निर्देश आया। पुलिस ने कामरान उर्फ अरफी व उसके दो अन्य साथियों के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर लिया। प्रभारी निरीक्षक भारत भूषण तिवारी का कि मामला संज्ञान में है। जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।