सड़क सुरक्षा के लिए वाहन चालकों को किया सचेत

जौनपुर । प्रथम त्रैमासिक सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन  एसपी सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन यूबी सिंह, यात्री, मालकर अधिकारी श्रीमती स्मिता वर्मा, सम्भागीय निरीक्षक प्राविधिक अशोेक कुमार श्रीवास्तव द्वारा कोविड-19 वैश्विक महामारी के दृष्टिगत सोशल डिस्टेसिंग एवं स्वच्छता के मानकों का अनुपालन करते हुए विभिन्न स्थलों पर सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम कराया गया, जागरूकता कार्यक्रमें में लिफलेट, पम्पलेट एवं फोल्डर वितरित कराये गये। इस दौरान जनसामान्य से सड़क सुरक्षा यातायात नियम के पालन हेतु अनुरोध किया गया। यातायात नियमों के उल्लघन करने की स्थिति में हेलमेट न धारण करने पर 63 वाहनों का मौके पर चालान भी किया गया। उक्त अतिरिक्त हेलमेट न लगाने वाले दो पहिया वाहन चालकों को फूल प्रदान किया गया और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। यह कार्यक्रय उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय   लाइन बाजार चैराहा, सिपाह चैराहा एवं अन्य और स्थानों पर आयोजित किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में कार्यालय के समस्त कर्मचारी एवं प्रवर्तन सिपाही मौजूद रहे।

Related

news 9076730725654316317

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item