कोराना के आधा दर्जन मरीज स्थानांतरित
https://www.shirazehind.com/2020/06/blog-post_975.html
जौनपुर। कोरोना संक्रमित वृद्ध व पहले से विभिन्न बीमारियों से पीड़ित छह मरीजों को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्याल के एल-1 अस्पताल से एल-2 अस्पताल रेहटी स्थानांतरित किया गया। मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीएमओ) डा. राकेश कुमार ने बताया कि मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदय, क्षय रोग से पीड़ित व वृद्ध कोरोना पाजिटिव मरीजों को एल-2 अस्पताल में रखा जाएगा। ऐसा इसलिए किया जा रहा कि आवश्यकता पड़ने पर ऐसे क्रानिग व गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों हालत गंभीर होने पर तुरंत सघन चिकित्सा प्रदान की जाए। यहां विशेषज्ञ चिकित्सकों के नेतृत्व में तीन टीमें 24 घंटे उपचार के लिए मौजूद रहेंगी। उन्होंने बताया कि बीएचयू में मृत कोरोना पीड़ित पहले से ही मधुमेह व उच्च रक्तचाप का मरीज था।