मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायतों का निस्तारण नहीं

जौनपुर।  जनता की समस्याओं को जानने और उसे दूर करने के लिए बनाया गया मुख्यमंत्री सहायता पोर्टल सफेद हाथी सिद्ध हो रहा है। डूडा और नगर पालिका, दोनों मिलकर उसकी धज्जियां उड़ा रहे हैं। जन समस्याओं पर बगैर किसी जांच या कार्यवाही के ही उसे निस्तारित कर दिया जा रहा है और इस वजह से लोगों का इस पोर्टल पर से विश्वास खत्म होता जा रहा है।  नगर पालिका अन्तर्गत वार्ड नम्बर 25 मीरपुर के सम्मिलित ग्राम पंचहटिया में आजमगढ़ रोड से लेकर आत्मा राम यादव के मकान तक व आत्माराम के मकान से दयाराम शर्मा के मकान तक नाली व इण्टरलाकिंग कराने के लिए   जावेद अख्तर ने मुख्यमंत्री पोर्टल के माध्यम से डूडा एवं नगर पालिका परिषद जौनपुर को कई बार प्रार्थना पत्र दिया । लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद भी विभाग द्वारा आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। डूडा और नगर पालिका, दोनों का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मौके पर जांच करने नहीं आया। सिर्फ फोन के माध्यम से प्रार्थना पत्र देने वाले से पूछ लिया गया कि क्या उसने मुख्यमंत्री पोर्टल पर कोई प्रार्थना पत्र दिया है ? इसके बाद बगैर जाँच के ही आवेदन निस्तारित कर दिया गया।  जावेद अख्तर के मुताबिक जब उन्होंने डूडा कार्यालय से इस सम्बंध में पूछा   तो वहां से बताया गया है नगर पालिका द्वारा एनओसी नहीं दिये जाने की वजह से डीपीआर नहीं होने की दलील दे दी गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक नाली व इण्टर लॉकिंग न बनने से वार्डवासियों को आने जाने में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। बरसात हो जाने पर मार्ग पर बाइक से और पैदल भी नहीं चला जा सकता है। नाली निर्माण व इण्टरलॉकिंग न होने से लोग आक्रोशित है।

Related

news 1113305236163370602

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item