एक लाख प्रवासी आये 139 ट्रेन से सफर कर
https://www.shirazehind.com/2020/06/139.html
जौनपुर। गैर प्रांतों में फंसे जनपद के श्रमिकों व अन्य लोगों को लेकर जनपद के जौनपुर स्टेशन पर अब तक कुल 139 ट्रेनें आ चुकी हैं। ऐसे में अब तक यहां कुल 1.72 लाख प्रवासी पहुंचे, जिसमें जौनपुर के तकरीबन एक लाख श्रमिक शामिल हैं। इसके अतिरिक्त कोरोना संकट के बीच ट्रकों समेत अन्य माध्यमों से भी बड़ी संख्या में श्रमिक पहुंचे हैं। इस प्रकार अभी तक तकरीबन ढाई लाख से अधिक श्रमिक पलायन कर अपने-अपने गांवों को पहुंचे हैं। श्रमिकों की बढ़ी संख्या के बीच कोरोना संक्रमण के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि बाहर से आ रहे लोग होम क्वारंटाइन में रहें। लेकिन अभी तक इसका सख्ती से पालन होता नहीं दिख रहा है।

