"यह गांव कोरोना पॉजिटिव" है का बोर्ड लगते ही इलाके में दहशत

जौनपुर।  जनपद के ग्रामीण इलाकों में कोरोना पीड़ितों की बाढ़ सी आ गई है। जिले का कोई ब्लाक संक्रमण से अछूता नहीं है। दो दिन में मिले मरीजों के गांवों को सील कर सैनिटाइज व साफ-सफाई का कार्य चल रहा है। हालांकि अभी जनपद की जनसंख्या के हिसाब से आंकड़े न के बराबर हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमें पीड़ितों के संपर्क में आने वालों को चिन्हित करने के साथ ही घर-घर सर्वे का कार्य कर रही हैं।
 मछलीशहर क्षेत्र के तीन गांवों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि होने के बाद सकते में आ गये। प्रशासन द्वारा गांवों में जाने वाले रास्ते को बांस-बल्ली लगाकर सील करते हुए कोरोना पॉजिटिव गांव का बैनर टांगा गया है। बाकराबाद, देवरिया और ताजुद्दीनपुर गांव में कोरोना के पॉजिटिव मरीज पाए गए। इधर, बाकराबाद में मरीज के परिवार के लोगो द्वारा किराना की दुकान खोलकर खोलने की सूचना पर पुलिस मौके पर जाकर दुकान को बंद कराया है। मीरगंज क्षेत्र के जंघई-मछलीशहर मार्ग पर स्थित चौकीखुर्द गांव में शनिवार की देरशाम पिता-पुत्री की एक साथ कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट पाए जाने की खबर से गांव में हड़कंप मचा हुआ है। मुंबई रहकर टैक्सी चला रहे तीन भाइयों के 13 परिवार एक साथ मुंबई से चौकी खुर्द गांव पहुंचे थे। जिसमें चार की सैंपलिग की गई थी। चिकित्सक डा. बीएल यादव ने बताया कि गांव को सील करके सभी लोगों का सैंपल लिया जाएगा। स्वास्थ्य महकमा उनकी ट्रेवल हिस्ट्री खंगालने में जुटा है। मुंगराबादशाहपुर कस्बे से सटे सरायरूस्तम गांव में मुंबई से लौटे युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से ग्रामीण सशंकित हैं। भय के चलते गांव में सन्नाटा पसर गया है। पीड़ित एक जून को श्रमिक ट्रेन से आया था। इस बाबत उपजिलाधिकारी अमिताभ यादव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि गांव में एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।

Related

news 6332550101624387415

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item