दवा और सौ लोगों को मास्क वितरित
https://www.shirazehind.com/2020/06/blog-post_783.html
जौनपुर। मल्हनी बाजार अन्तर्गत ग्रामपंचायत बरैया मे डा0रामजतन आचार्य सोसलवेलफेयर ट्रस्ट गद्दोपुर मुफ्तीगंज जौनपुर द्वारा कोरोना वायरस से सुरक्षा और बचाव हेतु लोगो मे इम्यूनिटी बढ़ाने वाली होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक एल्बम के साथ-साथ निशुल्क 100 मास्क का वितरण किया गया और विशेष रूप से बताया गया कि सोसल डिस्टेंसिग का पालन करना आवश्यक है । विशेष रूप से जब भी घर से बाहर निकले तो मास्क अवश्य लगाये । घर से बाहर बाजारो मे ठंडे पेय पदार्थ से परहेज करे। साफ-सफाई का ध्यान रखने को कहा गया।उक्त गाँव के उपस्थित लोगो मे अमरदेव यादव , प्रदीप कुमार यादव , फौजदार यादव,आनन्द कुमार यादव, दिलीप कुमार यादव के अलावा अनेको लोगो ने काफी सहयोग दिया। इसी प्रकार कौंसिल आफ बार एसोसिएशन तहसील केराकत मे डा0रामजतन आचार्य सोसलवेलफेयर ट्रस्ट गद्दोपुर मुफ्तीगंज द्वारा कोरोना वायरस से सुरक्षा और बचाव हेतु 100 मास्क निशुल्क वितरण किया गया ।मास्क वितरण करते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष ने सभी अधिवक्ताओं को बताया कि घर से बाहर हमेशा मास्क लगाने के साथ-साथ सोसल डिस्टेंसिग और साफ-सफाई का ध्यान रखना होगा । इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आवश्यक स्वास्थ्यवर्धक खान-पान पर निर्भर रहे। अधिक ठंडी पेय पदार्थ से परहेज करे।मास्क वितरण मे बार एसोसिएशन के महामंत्री अवधेश कुमार सिंह, अनिल कुमार आजाद ,सन्तोष शर्मा , सतीशकुमार,महेन्द्र कुमार, रामबचन,छोटेलाल, सुरेन्द्र कुमार ,लक्ष्मण कौल के अलावा बहुत वकीलो के सहयोग से 100 वितरण हुआ।

