141 करोड़ से होगा नगर का विकास

जौनपुर।  नगर पालिका परिषद जौनपुर के बोर्ड की बैठक शनिवार को कांशीराम सामुदायिक भवन में हुई। इस दौरान वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए प्रस्तावित आय-व्यय बजट पर विधिवत चर्चा हुई। इसमें सर्वसम्मति से 141 करोड़ 67 लाख 70 हजार के बजट को स्वीकृत प्रदान की गई। इससे नगर पालिका परिषद जौनपुर क्षेत्र में विकास कार्य किया जाएगा।
 बजट की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई। इसके बाद चेयरमैन श्रीमती माया टंडन की अध्यक्षता में पर्यवेक्षक व एसडीएम सदर नीतिश कुमार सिंह की उपस्थिति में बजट प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हुई। बोर्ड के सदस्यों द्वारा वेतन आदि पर होने वाले व्यय धनराशि की जानकारी चाही। लेखाकार सतीश पांडेय द्वारा बोर्ड के समक्ष मदवार आय व व्यय का ब्यौरा पढ़कर सुनाया गया। डीजल व पेट्रोल पर व्यय होने वाली धनराशि में लिपिकीय त्रुटि के कारण एक शून्य अधिक प्रिट होने पर बजट में अधिक धनराशि अंकित हो जाने पर भूल सुधार कर इस मद में ढाई करोड़ संशोधित व्यय सहित सदस्यों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब पर विधिवत चर्चा हुई। इसके बाद 141 करोड़ 67 लाख 70 हजार हजार रुपये के प्रस्तुत वित्तीय बजट को बोर्ड द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया। बजट के विरोध में किसी भी सदस्य द्वारा अपनी आपत्ति नहीं दर्ज कराई गई। इसमें 39 सभासद उपस्थित रहे। इस मौके पर कर निर्धारण अधिकारी रीता रानी, कर अधीक्षक ओमप्रकाश यादव, जलकल अभियंता उमेश प्रसाद, जेई राजेश चतुर्वेदी, विभोर कुमार, सफाई निरीक्षक हरिश्चंद्र यादव, अवधेश यादव आदि मौजूद रहे। आभार अधिशासी अधिकारी राजकिशोर प्रसाद ने व्यक्त किया।

Related

news 2079732999398351488

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item