वक्रांगी केंद्र से एक लाख 19 हजार की लूट
https://www.shirazehind.com/2020/06/19_4.html
जौनपुर।
केराकत कोतवाली अंतर्गत थानागद्दी क्षेत्र के मखदुमपुर गांव स्थित वक्रांगी केन्द्र से हौसलाबुलंद बदमाशों ने हवाई फायर कर संचालक को आतंकित कर एक लाख रुपये लूट कर फरार हो गए।
गुरुवार के सुबह सवा आठ बजे थानागद्दी जलालपुर मार्ग स्थित मखदुमपुर स्थित यूनियन बैंक के वक्रांगी केंद्र पर बदमाशों ने हवाई फायर करके लाखोरुपये लूट कर फरार हो गए।
वक्रांगी संचालक वीरेंद्र कुमार मौर्य निवासी कनुवानी ने बताया कि रोज की भांति सुबह में अपने सहयोगी राजकुमार के साथ केंद्र की साफ सफाई करने के बाद ग्राहकों से लेनदेन शुरू किया था।एक ग्राहक को पैसे देने के बाद बैठा था तभी गमछे से मुंह बांधे दो बदमाश अंदर घुस गए।दोनो बदमाशों में एक नीले हाफ रंग की टीशर्ट और दूसरा सफेद शर्ट पहने हुआ था।सफेद शर्ट वाले बदमाश ने संचालक वीरेंद्र कुमार के कनपटी पर पिस्टल सटा दिया।दूसरे नीले टीशर्ट वाले बदमाश ने सीसी टीवी के डीबीआर और कैमरे को झपट के तोड़ कर हाथ मे ले लिया।जान से मारकर धमकी देते हुए कैश एक लाख उन्नीश हजार रूपये लूट लिए गमछे में सभी पैसे बांधकर बाहर निकलते निकलते बदमाशों ने चार राउंड हवाई फायर किए।सीढ़ी के पास खड़े ग्रामीणों ने नीले काले रंग के स्प्लेंडर सवार बदमाशों पर ईंट फेक कर मारे जिससे बदमाशों ने बावन हजार रुपये फेंक कर पराउगंज के तरफ भाग निकले।घटना की सूचना पाकर केराकत सीओ अजय कुमार श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर बिन्द कुमार, चौकी प्रभारी श्रीप्रकाश राय, आदि पहुँच गए।मामले की छानबीन करने में पुलिस जुटी रही
वक्रांगी संचालक वीरेंद्र कुमार मौर्य निवासी कनुवानी ने बताया कि रोज की भांति सुबह में अपने सहयोगी राजकुमार के साथ केंद्र की साफ सफाई करने के बाद ग्राहकों से लेनदेन शुरू किया था।एक ग्राहक को पैसे देने के बाद बैठा था तभी गमछे से मुंह बांधे दो बदमाश अंदर घुस गए।दोनो बदमाशों में एक नीले हाफ रंग की टीशर्ट और दूसरा सफेद शर्ट पहने हुआ था।सफेद शर्ट वाले बदमाश ने संचालक वीरेंद्र कुमार के कनपटी पर पिस्टल सटा दिया।दूसरे नीले टीशर्ट वाले बदमाश ने सीसी टीवी के डीबीआर और कैमरे को झपट के तोड़ कर हाथ मे ले लिया।जान से मारकर धमकी देते हुए कैश एक लाख उन्नीश हजार रूपये लूट लिए गमछे में सभी पैसे बांधकर बाहर निकलते निकलते बदमाशों ने चार राउंड हवाई फायर किए।सीढ़ी के पास खड़े ग्रामीणों ने नीले काले रंग के स्प्लेंडर सवार बदमाशों पर ईंट फेक कर मारे जिससे बदमाशों ने बावन हजार रुपये फेंक कर पराउगंज के तरफ भाग निकले।घटना की सूचना पाकर केराकत सीओ अजय कुमार श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर बिन्द कुमार, चौकी प्रभारी श्रीप्रकाश राय, आदि पहुँच गए।मामले की छानबीन करने में पुलिस जुटी रही

