वनवासियों की शिकायत पर जांच करने पहुचे सीडीओ
https://www.shirazehind.com/2020/06/blog-post_16.html
थानागद्दी (जौनपुर)
केराकत कोतवाली अन्तर्गत थानागद्दी क्षेत्र निहालापुर गांव में वनवासियो ने आवास निर्माण रोकने पर जिलाधिकारी जौनपुर के यहाँ शिकायत किये थे।जिसे मामले जो लेकर सीडीओ मौके पर जांच करने पहुँचे। अवरोध पैदा करने वाले को पुलिस ने न्यायीक हिरासत में लिया।
गुरुवार के दोपहर में निहालापुर गांव में वनवासी बस्ती के लोगों की शिकायत पर सीडीओ जौनपुर अनूप कुमार शुक्ला अन्य तहसील के अधिकारियों के साथ मामले की जाँच करने पहुँचे। वनवासियो का आरोप है कि वनवासियो का चौदह सरकारी आवास बनने को एक वर्ष पहले का आया हुआ है जिसे गांव के दुसरे पक्ष बनाने में अवरोध पैदा कर रहे है।दोनो पक्षो में जमीन को लेकर मुकदमा भी चल रहा है। वनवासियो द्वारा बार बार शिकायत करने के बाद सीडीओ जांच करने मौके पर पहुँच गये।तहसील प्रशासन का कहना है कि जिस जमीन को लेकर दोनों पक्ष आपस मे लड़ रहे हों वो आबादी की जमीन है जिसकी माप करके एक दिन बाद आवास का काम लगवाया जाएगा। दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को पुलिस हिरासत में ले लिया।

