बहुचर्चित भदेठी कांड में फरार सात आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित

जौनपुर।  जिले से लेकर सूबे तक में हलचल मचा देने वाले बहुचर्चित भदेठी कांड में नामजद 54 आरोपितों में से फरार चल रहे सात पर इनाम की राशि पांच गुना बढ़ा दी गई है। पहले घोषित पांच-पांच हजार रुपये को बुधवार को पुलिस प्रशासन ने बढ़ाकर 25-25 हजार कर दिया है। इनकी तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश और बढ़ा दी गई है। जिन आरोपितों पर पुरस्कार राशि बढ़ाई गई है उनमें अरमान, दानिश व अरकान, अरमान, जुबैर, इंसाफू व दानिश निवासी भदेठी हैं। इस घटना में नामजद 54 में से 35 आरोपितों को पुलिस ने घटना के दिन नौ जून की रात में ही गांव में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया था। शेष 17 आरोपितों पर पुलिस अधीक्षक ने 12 जून को पांच-पांच हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया था। अब तक 47 नामजद व एक चिह्नित आरोपित जेल की सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं। इनमें से 37 को गैंगस्टर एक्ट के तहत निरुद्ध किया जा चुका है। मालूम हो कि उक्त गांव में बकरी व भैंस चराने को लेकर बच्चों के बीच विवाद के बाद मामला शांत हो जाने पर वर्ग विशेष की भीड़ ने लाठी-डंडे से लैस होकर गांव की अनुसूचित जाति बस्ती पर धावा बोल दिया था। बस्ती के लोगों की पिटाई करने के साथ ही घरों में आग लगा दी थी। कुछ वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था। आगजनी में तीन बकरियां व एक भैंस जिदा जल गई थीं। वर्जन-- इस मामले में 48 आरोपित जेल भेजे जा चुके हैं। इनामी घोषित 17 वांछित आरोपितों में से कुछ को पकड़ लिया गया। कुछ ने न्यायालय में समर्पण कर दिया। सात आरोपितों पर इनाम की राशि बढ़ा दी गई है। उनकी तलाश में दबिश भी तेज कर दी गई है।

Related

news 6807488851542315580

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item