लेखपाल समेत 25 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव
https://www.shirazehind.com/2020/06/25.html
जौनपुर । जनपदवासियों के लिए कोरोना से जुड़ी बुरी खबर आई है । कल देर रात और आज आये रिपोर्ट में एक सरकारी कर्मचारी समेत 25 लोग कोविड 19 रोग से पीड़ित पाए गए है । जिले में पहला सरकारी कर्मचारी कोरोना पेसेंट मिलने से सनसनी फैल गई है । स्वास्थ्य विभाग पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती करने के बाद पेसेंटो के घर के आसपास का इलाका शील करके सैनिटाइज किया जा रहा है । हलाकि जिला प्रशासन की तरफ से खबर लिखे जाने तक आधिकारिक पुष्टि नही किया गया है ।
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात बीएचयू वाराणसी से नगर के ओलन्दगंज निवासी व तहसील के लेखपाल मनमीत समेत 11 लोगो की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी । मनमीत ट्रेन द्वारा आने वाले यात्रियों के डिटेल्स नोट करने के लिए ड्यूटी पर लगाये गए थे , 30 मई को उनका सेम्पल लेकर भेजने के बाद होम करन्टीन में रखा गया था , रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम आज उन्हें अस्पताल भेजने के बाद ओलन्दगंज चौराहे को शील कर दिया । बुधवार को आये रिपोर्ट में 14 लोग कोरोना संक्रमित मिले है । लेखपाल को छोड़कर सभी लोग दिल्ली , मुम्बई से आये है ।
मंगलवार को 231 रिपोर्ट में कोई पॉजिटिव नहीं आने से लोगों ने राहत की सांस ली थी। लेकिन 24 घंटे के अंदर ही इतनी बड़ी संख्या में पॉजिटिव मरीज आने से दहशत है। मंगलवार तक जिले में संक्रमितों की संख्या 184 थी। इसमें 167 मामले केवल मुंबई से जुड़े हैं। इसके अलावा अहमदाबाद से चार, सूरत से तीन, दिल्ली व एनसीआर से चार, देवबंद से एक, वाराणसी से एक, इसके बंगलादेशी, हरियाणा व रांची से एक एक व्यक्ति शामिल थे। मंगलवार को 501 नए लोगों में कोरोना का लक्षण देखते हुए सैम्पल लेकर बीएचयू भेजा गया है। अब तक 5298 लोगों का सैम्पल जांच के लिए भेजा जा चुका है। इसमें से 3730 की जांच रिपोर्ट आ चुकी है। 1568 सैंपलों की रिपोर्ट आने का इंतजार है। यहां अब तक नए स्वस्थ मरीजों की संख्या को जोड़ लें तो 111 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं। राहत की बात यह है कि यहां लगातार मरीज ठीक भी हो रहे हैं। जिले में 30 मई को 55, 31 मई को नौ, एक जून को पांच और दो जून को एक मरीज स्वस्थ हुआ था। बुधवार को 15 मरीज स्वास्थ हो गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात बीएचयू वाराणसी से नगर के ओलन्दगंज निवासी व तहसील के लेखपाल मनमीत समेत 11 लोगो की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी । मनमीत ट्रेन द्वारा आने वाले यात्रियों के डिटेल्स नोट करने के लिए ड्यूटी पर लगाये गए थे , 30 मई को उनका सेम्पल लेकर भेजने के बाद होम करन्टीन में रखा गया था , रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम आज उन्हें अस्पताल भेजने के बाद ओलन्दगंज चौराहे को शील कर दिया । बुधवार को आये रिपोर्ट में 14 लोग कोरोना संक्रमित मिले है । लेखपाल को छोड़कर सभी लोग दिल्ली , मुम्बई से आये है ।
मंगलवार को 231 रिपोर्ट में कोई पॉजिटिव नहीं आने से लोगों ने राहत की सांस ली थी। लेकिन 24 घंटे के अंदर ही इतनी बड़ी संख्या में पॉजिटिव मरीज आने से दहशत है। मंगलवार तक जिले में संक्रमितों की संख्या 184 थी। इसमें 167 मामले केवल मुंबई से जुड़े हैं। इसके अलावा अहमदाबाद से चार, सूरत से तीन, दिल्ली व एनसीआर से चार, देवबंद से एक, वाराणसी से एक, इसके बंगलादेशी, हरियाणा व रांची से एक एक व्यक्ति शामिल थे। मंगलवार को 501 नए लोगों में कोरोना का लक्षण देखते हुए सैम्पल लेकर बीएचयू भेजा गया है। अब तक 5298 लोगों का सैम्पल जांच के लिए भेजा जा चुका है। इसमें से 3730 की जांच रिपोर्ट आ चुकी है। 1568 सैंपलों की रिपोर्ट आने का इंतजार है। यहां अब तक नए स्वस्थ मरीजों की संख्या को जोड़ लें तो 111 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं। राहत की बात यह है कि यहां लगातार मरीज ठीक भी हो रहे हैं। जिले में 30 मई को 55, 31 मई को नौ, एक जून को पांच और दो जून को एक मरीज स्वस्थ हुआ था। बुधवार को 15 मरीज स्वास्थ हो गए हैं।

