डीएम के आदेश की धज्जियां उड़ा रहा जिला पूर्ति कार्यालय

 जौनपुर। एक तरफ कोरोना महामारी से बचाने के जिलाधिकारी लगातार मास्क लगाने पर जोर दे रहे हैं तो वही उनके मातहत जिला पूर्ति कार्यालय में ही उनके आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं,उस पर भी रुआब ये कि जनसंदेश के फोटोग्राफर के फोटो खींचने पर रास्ते मे रोककर अभद्रता करते हुए देख लेने की धमकी दी। लॉक डाउन चलते आमजनमानस में गरीबों को भोजन उपलब्ध कराने की बड़ी जिम्मेदारी जिला पूर्ति कार्यालय की है।आये दिन पात्रों के राशन कार्ड में गड़बड़ी के चलते लोग कोटेदार के यहाँ हलकान रहते हैं।जिसके निस्तारण करने के लिए व नए राशन बनाने के लिए जिला पूर्ति कार्यालय ही जिम्मेदारी होती है।
इस महामारी के चलते लॉक डाउन में कार्ड धारकों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरण मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर किया जा रहा है।ऐसी परिस्थितियों में कार्ड बनवाने तथा कार्ड में संशोधन के लिये लोगो की भीड़ जिला पूर्ति कार्यालय में पहुँच रही है।वही शासन के निर्देशानुसार घर के बाहर मास्क लगाना अनिवार्य है जबकि जिला पूर्ति कार्यालय जहाँ आम जन का आवाजाही रहती है वहां पर कार्यालय के अंदर सरकार के निर्देश की धज्जियाँ उड़ाते हुए बगैर मास्क के ही सभी अधिकारी व कर्मी काम कर रहे हैं।बुधवार को उक्त सन्दर्भ में समाचार संकलन के लिये पहुंचे एक अख़बार के  फोटोग्राफर ने जब बगैर मास्क के काम कर रहे कर्मियों की फोटो खींच ली तो उस पर वहां उपस्थित अधिकारी फोटो लेने पर फोटोग्राफर पर बिफर पड़े।मौके पर उपस्थित ए0आर0ओ0 अरुण वर्मा ने फोटोग्राफर को धमकी देते हुये कहा कि तुम्हारे जैसे बहुत फोटोग्राफर देखे हैं। हालांकि मामले की फोटो लेकर फोटोग्राफर तो वहां से चले आये किन्तु उस समय कार्यालय में जिला पूर्ति अधिकारी अजय सिंह स्वयं उपस्थित थे किंतु उन्होंने किसी भी प्रकार हस्तक्षेप करना उचित नही समझा या यूं कहें कार्यालय के अधिकारियों द्वारा फोटोग्राफर से की गई अभद्रता में जिला पूर्ति अधिकारी की मौन स्वीकृति थी।

Related

news 9154813910442526321

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item