दो युवको ने फांसी लगाकर दी जान
https://www.shirazehind.com/2020/06/blog-post_10.html
जौनपुर। अलग-अलग स्थानों पर दो युवकों ने जिदगी रास न आने पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एक ने बीमारी से आजिज आकर मौत को गले लगाया जबकि दूसरे के आत्महत्या करने का कारण साफ नहीं हो सका है। संबंधित थानों की पुलिस शव कब्जे में लेकर कार्रवाई कर रही है।
मड़ियाहूं प्रतिनिधि के अनुसार: कोतवाली क्षेत्र के सुंगुलपुर गांव के बाहर तालाब के पास नीम के पेड़ में बुधवार की सुबह चादर से फंदे के सहारे युवक का शव लटका दिखा। सुबह टलहने निकले कुछ ग्रामीणों की नजर पड़ी तो उन्होंने शोर मचाया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। मृत युवक की पहचान उसी गांव के अनिल कुमार पटेल (38) के रूप में हुई। मड़ियाहूं के सीओ विजय सिंह व प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन ने मौके पर आकर मृतक के स्वजनों से पूछताछ की।

