छेड़खानी करने का आरोपी गिरफ्तार

 जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के एक गांव में युवती के साथ छेड़खानी के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता मंगलवार की शाम अपनी नाबालिग बहन के साथ गांव में पोखरे के बगल स्थित खेत पर गई थी। आरोप है कि उसी समय गांव का विजय नामक युवक पहुंच गया और उसका हाथ पकड़कर खींचते हुए छेड़खानी करने लगा। किसी तरह उसने खुद को उसकी पकड़ से छुड़ाया और बहन के साथ घर जाकर स्वजनों को आपबीती बताई। स्वजन पीड़िता को लेकर कोतवाली पहुंचे और आरोपित के खिलाफ नामजद तहरीर दी। पुलिस ने छेड़खानी की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और दबिश देकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल विजय कुमार चौरसिया ने बताया आवश्यक लिखा-पढ़ी के बाद आरोपित का चालान कर दिया गया है।


Related

news 8213269615625069139

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item