छेड़खानी करने का आरोपी गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2020/06/blog-post_15.html
जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के एक गांव में युवती के साथ छेड़खानी के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता मंगलवार की शाम अपनी नाबालिग बहन के साथ गांव में पोखरे के बगल स्थित खेत पर गई थी।
आरोप है कि उसी समय गांव का विजय नामक युवक पहुंच गया और उसका हाथ पकड़कर खींचते हुए छेड़खानी करने लगा। किसी तरह उसने खुद को उसकी पकड़ से छुड़ाया और बहन के साथ घर जाकर स्वजनों को आपबीती बताई। स्वजन पीड़िता को लेकर कोतवाली पहुंचे और आरोपित के खिलाफ नामजद तहरीर दी। पुलिस ने छेड़खानी की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और दबिश देकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल विजय कुमार चौरसिया ने बताया आवश्यक लिखा-पढ़ी के बाद आरोपित का चालान कर दिया गया है।

