आरोपित की बहन ने लाइन बाजार पुलिस पर लगाया यह आरोप
https://www.shirazehind.com/2020/06/blog-post_60.html
जौनपुर। दीवानी न्यायालय में पेशी के दौरान बुधवार को एनडीपीएस एक्ट के आरोपित के परिवार वालो ने जमकर हंगामा किया। लाइन बाजार पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाये। पिता ने घर से ले जाकर फर्जी गिरफ्तारी व बरामदगी तो बहन ने छोड़ने के बदले एक लाख रुपये मांगने व शॉवर में संग नहाने के लिए कहने का आरोप लगाया। पुलिस ने आरोपित के पिता को हिरासत में ले लिया जबकि उसकी मां जमीन पर लेट गई। पुलिस ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है।
लाइन बाजार पुलिस रवि गिरि नामक आरोपित को चालान कर कोर्ट में पेश करने लाई थी। इसी दौरान आरोपित के स्वजन पहुंचकर हंगामा करने लगे। उनका आरोप था कि रवि को एक जून की रात दो बजे पुलिस घर से ले गई। छोड़ने के लिए एक लाख रुपये की मांग की। दो जून को रवि की मां श्याम दुलारी ने मुख्यमंत्री व पुलिस उच्चाधिकारियों को फैक्स से इसकी सूचना दे दी थी। आरोपित की बहन ने कहा कि पुलिस कर्मी ने भाई को छोड़ने के एवज में शॉवर में साथ नहाने की बात कही थी। इसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग उसके पास मौजूद है। पुलिस कर्मियों ने हंगामा कर रहे आरोपित के पिता को न्यायालय परिसर से जबरन हिरासत में ले लिया और साथ लेकर चले गए लेकिन जमीन पर लेट जाने से उसकी मां को नहीं ले जा सके। वह कह रही थी कि उसके बेटे को फर्जी ढंग से फंसाया गया है। मौके पर बड़ी संख्या में अधिवक्ता व वादकारी इकट्ठा हो गए। आरोपित ने भी खुद को बेगुनाह बताया। दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि आरोपित टॉप टेन का अपराधी है। उसे पानी टंकी के पास से डायजापाम के साथ गिरफ्तार किया गया। उसके स्वजन बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। आरोपित की मां ने मुख्यमंत्री को भेजे प्रार्थना पत्र में लिखा है कि एक वर्ष पूर्व उसके छोटे बेटे मुन्ना की हत्या कर दी गई थी। हत्यारोपितों से मिलकर पुलिस सुलह के लिए दबाव बनाने की मंशा से स्वजनों को प्रताड़ित कर रही है। बहरहाल अदालत ने आरोपित को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।
लाइन बाजार पुलिस रवि गिरि नामक आरोपित को चालान कर कोर्ट में पेश करने लाई थी। इसी दौरान आरोपित के स्वजन पहुंचकर हंगामा करने लगे। उनका आरोप था कि रवि को एक जून की रात दो बजे पुलिस घर से ले गई। छोड़ने के लिए एक लाख रुपये की मांग की। दो जून को रवि की मां श्याम दुलारी ने मुख्यमंत्री व पुलिस उच्चाधिकारियों को फैक्स से इसकी सूचना दे दी थी। आरोपित की बहन ने कहा कि पुलिस कर्मी ने भाई को छोड़ने के एवज में शॉवर में साथ नहाने की बात कही थी। इसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग उसके पास मौजूद है। पुलिस कर्मियों ने हंगामा कर रहे आरोपित के पिता को न्यायालय परिसर से जबरन हिरासत में ले लिया और साथ लेकर चले गए लेकिन जमीन पर लेट जाने से उसकी मां को नहीं ले जा सके। वह कह रही थी कि उसके बेटे को फर्जी ढंग से फंसाया गया है। मौके पर बड़ी संख्या में अधिवक्ता व वादकारी इकट्ठा हो गए। आरोपित ने भी खुद को बेगुनाह बताया। दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि आरोपित टॉप टेन का अपराधी है। उसे पानी टंकी के पास से डायजापाम के साथ गिरफ्तार किया गया। उसके स्वजन बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। आरोपित की मां ने मुख्यमंत्री को भेजे प्रार्थना पत्र में लिखा है कि एक वर्ष पूर्व उसके छोटे बेटे मुन्ना की हत्या कर दी गई थी। हत्यारोपितों से मिलकर पुलिस सुलह के लिए दबाव बनाने की मंशा से स्वजनों को प्रताड़ित कर रही है। बहरहाल अदालत ने आरोपित को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।

