
जौनपुर । माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा घोषित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में जनपद का प्रदर्शन पिछले साल की अपेक्षा बेहतर रहा। परीक्षा में सख्ती के बावजूद हाईस्कूल में 76.64 प्रतिशत और इंटरमीडिएट में 71.62 प्रतिशत छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए। परिणामस्वरूप जौनपुर हाईस्कूल में चार पायदान ऊपर चढ़कर सूबे में 68 वें स्थान पर आ गया है, जो गतवर्ष 72 वें स्थान पर रहा। वहीं इंटरमीडिएड में 61 वें स्थान पर आ गया है। पिछले साल इंटर में जिला 71 वें स्थान पर था।
जनपद के 618 माध्यमिक विद्यालयों में 182349 छात्र पंजीकृत हैं। इनमें हाईस्कूल के 98886 व इंटरमीडिएट के 83463 छात्र-छात्राएं हैं। परीक्षा के लिए जनपद में 238 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। सूबे की सरकार द्वारा नकलविहीन परीक्षा के लिए वेबकास्टिंग के माध्यम से आनलाइन निगहबानी की गई। जिले स्तर पर भी मजिस्ट्रेट व उड़नदस्ते निगरानी में लगे रहे। परीक्षा में सख्ती का परिणाम रहा कि हाईस्कूल के 7111 और इंटरमीडिएट के 4391 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल ही नहीं हुए। बोर्ड द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में जिले के 70878 हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में 57282 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। हाईस्कूल की सेंट थामस इंटर कालेज पकड़ी मुंगराबादशाहपुर के हरिओम पटेल ने 93 प्रतिशत अंक हासिल करके प्रथम स्थान तथा इंटरमीडिएट में मां शारदा बालिका इंटर कालेज खानापट्टी की जागृति मौर्या ने 90 प्रतिशत अंक हासिल कर जनपद में प्रथम स्थान हासिल किया है।