पेंशन का सारा काम कोषागार से छीनकर स्टेट बैंक को देने की तैयारी

जौनपुर। जिलाध्यक्ष सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश शाखा जौनपुर सी0बी0 सिंह ने बताया कि 27 जून 2020 को सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश शाखा जौनपुर की ऑनलाइन बैठक जनपद अध्यक्ष सी0बी0 सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष सीबी सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश कोविड-19 से लड़ रहा है। सरकार ने दैवी आपदा में वित्तीय प्रबंधन में धन की कमी बताकर पेंशनर कर्मचारियों, शिक्षकों को जनवरी 2020 में देय महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत, आठ भत्ते की कटौती की है। इन सबके बावजूद पेंशन का सारा काम कोषागार से छीनकर स्टेट बैंक को देने की तैयारी कर रही है। प्रदेश के कुल 13 लाख पेंशनरों के लिए सरकार को इस काम के बदले हैण्डलिंग चार्ज के रूप में 200 करोड़ रूपया बैंक को देना होगा। वित्त विभाग की यह मंशा उत्तर प्रदेश सरकार के भ्रष्टाचार जीरो टॉलरेंस के विपरीत परिलक्षित हो रही है, जो जांच का विषय है यह कितना हास्यास्पद है कि एक और वित्तीय संशोधनों की कमी का रोना रोकर उत्तर प्रदेश सरकार कर्मचारी, शिक्षकों की महंगाई भत्ता एवं आठ प्रकार के भत्ते तथा पेंशनरों को देय महंगाई राहत का भुगतान बंद कर दिया है, वहीं दूसरी ओर पेंशनरों के पेंशन भुगतान की प्रक्रिया कोषागार से लेकर बैंक को देखकर अनावश्यक करोड़ों रुपए का व्ययभार प्रदेश पर डाला जा रहा है।
 बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया है कि पेंशनरों के वर्तमान कोषागार से भुगतान को यथावत रखते हुए बैंक को पेंशन भुगतान का कार्य न किया जाए। इस संबंध में प्रदेश कार्यकारिणी से प्राप्त निर्देश के अनुसार माननीय मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से दिया गया साथ ही यह मांग की गई कि कर्मचारी, शिक्षक पेंशनर के रोके गए देयों का तत्काल भुगतान किया जाए। इस संबंध में माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन बैठक समाप्ति के पश्चात सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जिलाधिकारी को अध्यक्ष सीबी सिंह, संरक्षक आरपी पांडेय, जिला मंत्री राजबली यादव, के के त्रिपाठी, नंदलाल, नरेंद्र त्रिपाठी आदि ने ज्ञापन सौंपा, जिसे प्राप्त करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित को अग्रसारित करने का आश्वासन दिया। ऑनलाइन बैठक में सर्व श्री मिथिलेश जयसवाल, उमाशंकर निषाद, जितेंद्र तिवारी, राकेश कुमार श्रीवास्तव, रमेश, लालचंद मौर्य, ओमप्रकाश सिंह, मंजू रानी राय, कृपा शंकर उपाध्याय, हीरालाल आजाद आदि बड़ी संख्या में पेंशनर्स भाग लिए।

Related

news 4195373377083687629

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item