रश्मि सिंह ने हाईस्कूल में 88%अंक पाकर किया विद्यालय का नाम रोशन
https://www.shirazehind.com/2020/06/88.html
इंटरमीडिएट में रोमी सिंह ने प्राप्त किया 82 %अंक
सिकरारा। क्षेत्र के भभौरी स्थित माता प्रसाद आदर्श इण्टर कॉलेज की छात्राओ ने विद्यालय का नाम क्षेत्र किया रोशन हाईस्कूल में रश्मि सिंह 88% अंक प्राप्त किया जब कि इंटरमीडिएट में रोमी सिंह ने 82% अंक प्राप्त किया ,विद्यालय के 50 % छात्र /छात्रा 75 % से अधिक अंक से पास हुए ,विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा ,विद्यालय के प्रबंधक डॉ समर बहादुर सिंह और संचालक डॉ विजय बहादुर सिंह ने समस्त पास हुए छात्र ,छात्राओ को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
सिकरारा। क्षेत्र के भभौरी स्थित माता प्रसाद आदर्श इण्टर कॉलेज की छात्राओ ने विद्यालय का नाम क्षेत्र किया रोशन हाईस्कूल में रश्मि सिंह 88% अंक प्राप्त किया जब कि इंटरमीडिएट में रोमी सिंह ने 82% अंक प्राप्त किया ,विद्यालय के 50 % छात्र /छात्रा 75 % से अधिक अंक से पास हुए ,विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा ,विद्यालय के प्रबंधक डॉ समर बहादुर सिंह और संचालक डॉ विजय बहादुर सिंह ने समस्त पास हुए छात्र ,छात्राओ को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।