बेगम अख्तर पुरस्कार के लिए करें आवेदन
https://www.shirazehind.com/2020/06/blog-post_127.html
जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने अवगत कराया है कि मल्लिका-ए-गजल बेगम अख्तर की स्मृति में दादरा, ठुमरी, गजल विधाओं में ऐसे प्रतिभावन गायक जिसकी आयु 40 वर्ष से कम न हो, को बेगम अख्तर पुरस्कार से सम्मानित किए जाने का निर्णय शासन द्वारा लिया गया है, जिसके लिए आवेदन पत्र दिये जा सकते हैं। इसके अंतर्गत चयनित कलाकार को रुपये 05 लाख की धनराशि, अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र भेंट स्वरूप प्रदान किया जाएगा। बेगम अख्तर पुरस्कार हेतु आवेदन 31 जुलाई तक अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व के कार्यालय में दे सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय, अपर जिला जिलाधिकारी वित्तध्राजस्व से संपर्क किया जा सकता है।