काकोरी काण्ड के महानायक का जन्मदिन मनाया
https://www.shirazehind.com/2020/06/blog-post_131.html
जौनपुर। जिले के सरांवा गाव में स्थित शहीद लाल बहादुर गुप्त स्मारक पर आज हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपुब्लिकंन आर्मी व् लक्ष्मीबाई ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने महान क्रांतिकारी एवं काकोरी काण्ड के महानायक राजेन्द्र नाथ लाहिणी का 119 वां जन्मदिन मनाया । इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक मोमबत्ती व् अगरबत्ती जलाकर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया । शहीद स्मारक पर उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए लक्ष्मीबाई ब्रिगेड की अध्यक्ष मंजीत कौर ने कहा कि क्रांतिकारी राजेन्द्र नाथ लाहिणी का जन्म 23 जून 1901 को पश्चिम बंगाल कोलकाता में हुआ था । श्री लाहिणी ने देश के आजादी की लड़ाई में भाग लेने के लिए क्रांतिकारी पंडित राम प्रसाद बिस्मिल , ठाकुर रोशन सिंह व् अशफाक उल्लाह खां का साथ किया । उन्होंने कहा कि चारों महान क्रान्तिकारो ने मिलकर उस समय नौ अगस्त 1925 को काकोरी काण्ड ट्रेन में डकैती को अंजाम दिया तो अंग्रेज नाराज हो गए और चारों महान क्रांतिकारियों को सजा- ए-मौत फांसी का आदेश दिया और सभी को फांसी देने की तारीख भी 19 दिसंबर 1927 तय की गई , मगर अंग्रेजों को लगा कि श्री लाहिणी ही सब के अगुआ है , ये 19 दिसंबर के पूर्व भी कुछ कर व् करा सकते है , इसलिए अंग्रेजों ने दो दिन पूर्व यानी 17 दिसंबर 1927 को प्रदेश के गोंडा जिला कारागार में फांसी पर लटका दिया , बकिया तीनों को 19 दिसंबर 1927 को गोरखपुर , फैजाबाद व् इलाहाबाद की जेलों में फांसी दी गई । धरम सिंह , मैनेजर पाण्डेय ,अनिरुद्ध सिंह , दिशा व् मंजीत कौर सहित अनेक लोग मौजूद रहें ।