घर से भागे प्रेमी जोड़े पकडे गए
https://www.shirazehind.com/2020/06/blog-post_149.html
जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली के एक मोहल्ले से तीन दिन पूर्व घर से भागे प्रेमी जोड़े को नगर के एक मकान से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। रविवार की सुबह कोतवाली पुलिस को सूत्रों से पता चला कि एक प्रेमी जोड़ा नगर के एक मकान में किराये पर कमरा लेकर रह रहा है। पुलिस ने दबिश देकर दोनों को हिरासत में ले लिया और कोतवाली लाई। पूछताछ में दोनों ने तीन दिन पूर्व घर से भागने की बात स्वीकार की। पुलिस की सूचना पर दोनों के परिजन आ गए। आवश्यक लिखा-पढ़ी के बाद दोनों को उनके-उनके घर वालों के साथ भेज दिया।

