नदी में बहता शव दिखाई देने से सनसनी
https://www.shirazehind.com/2020/06/blog-post_356.html
जौनपुर। सिगरामऊ क्षेत्र के बघाड़ीकलां गांव में रविवार को गोमती नदी में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का बहता शव दिखाई पड़ने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान पड़ोसी जिले सुल्तानपुर के रहने वाले के रूप में हुई। उसके परिजनों ने हत्या किए जाने की आशंका जताई है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
इमिलिया बघाडीकलां गांव में गोमती नदी में मछली मार रहे मछुआरों की नजर बहते हुए युवक के शव पर पड़ी। उन्होंने शव को बाहर निकाला और यूपी-112 पर पुलिस को सूचना दी। शव को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची सिगरामऊ पुलिस छानबीन में जुट गई। इसी दौरान पड़ोसी जिले सुल्तानपुर के करौंदीकला थाना क्षेत्र के शहाबुद्दीनपुर गांव से आए स्वजनों ने मृत युवक की पहचान राज नारायन पांडेय उर्फ नन्हकऊ के रूप में की। कुछ ही देर में करौंदी कलां थाने की फोर्स भी आ गई। घटनास्थल पर पहुंचे सीओ कादीपुर ने ग्रामीणों से शव के बारे में पूछताछ की। मृतक के स्वजनों ने बताया कि राज नारायन पांडेय उर्फ नन्हकऊ पड़ोसी युवक के साथ दावत पर जाने की बात कहकर घर से निकला था। उन्होंने कहा कि सुनियोजित ढंग से हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया गया। स्वजनों ने पड़ोसी युवक के विरुद्ध नामजद तहरीर भी दी। सिगरामऊ थाना पुलिस की सहमति से करौंदी कलां थाने की पुलिस ने शव को आगे की कार्रवाई के लिए कब्जे में ले ली।

