घटिया मरम्मत कार्य देखकर भड़के ग्रामीण
https://www.shirazehind.com/2020/06/blog-post_241.html
जौनपुर। मीरगंज थाना क्षेत्र के अगहुआ बाजार से सवैया गांव को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग के घटिया मरम्मत कार्य का रविवार को ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया। दो दिन पहले बनीं सड़क की गिट्टी हल्की बरसात के कारण जगह-जगह बह गई। ग्रामीणों के विरोध के बाद ठेकेदार सड़क ठीक कराने में जुट गए। अगहुआ बाजार से सवैया गांव को जोड़ने वाले 700 मीटर लंबे संपर्क मार्ग का निर्माण जिला पंचायत करा रहा है। एक सप्ताह पहले शुरू हुआ कार्य पहली बरसात भी नहीं झेल पाया और जगह-जगह गिट्टी ऊखड़ गई। विरोध करने वालों में जवाहर लाल यादव, राजनाथ, योगेश कुमार, सुशील कुमार यादव, ईश्वर कुमार, आशीष कुमार यादव, रोहित आदि रहे। ग्रामीणों ने जिम्मेदार उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है।

