बाल कटाने के पैसे को लेकर विवाद में हुई चाकूबाजी

जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के  कटवार बाजार  में रविवार को बाल कटाने के पैसे को लेकर विवाद में हुई चाकूबाजी में दोनों पक्षों के चार युवक जख्मी हो गए। कटवार गांव निवासी कमाल व साबिर अली बाल कटाने रफीक की दुकान पर गए थे। बाल कटाने के बाद दोनों में पैसे को लेकर कहासुनी होने लगी। बात बढ़ गई और दोनों पक्षों में चाकूबाजी हो गई। कमाल की पीठ में गहरा घाव हो गया और साबिर के हाथ में चोट आयी। दूसरे पक्ष के रफीक व नाटे घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी ले जाकर उपचार व डाक्टरी मुआयना कराया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है, फिलहाल किसी पक्ष की तरफ से मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया है। पुलिस का कहना है कि यदि दोनों पक्ष तहरीर देंगे तो मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Related

news 2830853408788537169

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item