बाल कटाने के पैसे को लेकर विवाद में हुई चाकूबाजी
https://www.shirazehind.com/2020/06/blog-post_706.html
जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के कटवार बाजार में रविवार को बाल कटाने के पैसे को लेकर विवाद में हुई चाकूबाजी में दोनों पक्षों के चार युवक जख्मी हो गए। कटवार गांव निवासी कमाल व साबिर अली बाल कटाने रफीक की दुकान पर गए थे। बाल कटाने के बाद दोनों में पैसे को लेकर कहासुनी होने लगी। बात बढ़ गई और दोनों पक्षों में चाकूबाजी हो गई। कमाल की पीठ में गहरा घाव हो गया और साबिर के हाथ में चोट आयी। दूसरे पक्ष के रफीक व नाटे घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी ले जाकर उपचार व डाक्टरी मुआयना कराया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है, फिलहाल किसी पक्ष की तरफ से मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया है। पुलिस का कहना है कि यदि दोनों पक्ष तहरीर देंगे तो मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

