चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट

जौनपुर।  सुरेरी थाना क्षेत्र के कोचारी गांव में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट के दौरान चेन छीनने व फायरिग करने का आरोप लगाया गया है। उधर, मीरगंज थाना के बरावां गांव में पेड़ को लेकर हुई मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
 सुरेरी थाना क्षेत्र के  कोचारी गांव निवासी अमित सिंह रविवार को दोपहर खेत की मेड़बंदी कर रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान ग्राम प्रधानी के चुनाव की रंजिश को लेकर दूसरे पक्ष ने हमला कर दिया। मारपीट होने लगी। अमित सिंह ने यूपी-112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस दोनों पक्षों को थाने में तहरीर देने की बात कहकर चली गई। अमित सिंह ने तहरीर में गांव के निक्की सिंह, गोलू सिंह व उनके मित्र विशाल सिंह पर गाली-गलौच करने, मारने-पीटने गले से सोने की चेन छीनने व असलहे से फायर करने का लगाये आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष श्यामदास वर्मा ने का कहना है कि मारपीट हुई थी। चेन छीनने व फायरिग की बात झूठी पाई गई है।

Related

news 4047157567014702724

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item