जब रामघाट पर चलने लगी मुर्दा युवक की सांसे !

जौनपुर।  सर्प डंस से मृत एक युवक को स्वजनों ने रामघाट पर चिता पर लिटाने से ठीक पहले वैद्य को बुलाया। जीवन की आस में उसे दवा पिलाई गई। बाद में उसे अस्पताल लेकर भी जाया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। हालांकि बाद में अंतिम संस्कार घाट पर कर दिया गया। इस दौरान अफरी-तफरी मची रही। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सिद्दीकपुर निवासी सौरभ गौतम (18) को बुधवार की सुबह सर्प ने डंस लिया। घरवालों को काफी देर तक इस बात की जानकारी ही नहीं हुई। स्वजन पेट दर्द की शिकायत पर सौरभ को लेकर पास के डॉक्टर के पास पहुंचे। डॉक्टर ने देखते ही जवाब दे दिया। दूसरे डॉक्टर भी कुछ बता नहीं पाए। इस बीच युवक की हालत बिगड़ती गई और वह बेसुध हो गया। मौत की बात कहते हुए अंत्येष्टि के लिए शव को रामघाट लाया गया। चिता पर लिटाने के पूर्व किसी ने कह दिया कि युवक की सांस अभी चल रही है। इतना सुनते ही साथ आए स्वजनों की उम्मीदें जग गई। कफन खोलकर एक वैद्य को बुलाया गया। उन्होंने ने भी दवा पिला चमत्कार दिखाने की कोशिश की, लेकिन कुछ नहीं हुआ।

Related

news 6235767101295081565

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item