जब रामघाट पर चलने लगी मुर्दा युवक की सांसे !
https://www.shirazehind.com/2020/06/blog-post_155.html
जौनपुर। सर्प डंस से मृत एक युवक को स्वजनों ने रामघाट पर चिता पर लिटाने से ठीक पहले वैद्य को बुलाया। जीवन की आस में उसे दवा पिलाई गई। बाद में उसे अस्पताल लेकर भी जाया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। हालांकि बाद में अंतिम संस्कार घाट पर कर दिया गया। इस दौरान अफरी-तफरी मची रही।
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सिद्दीकपुर निवासी सौरभ गौतम (18) को बुधवार की सुबह सर्प ने डंस लिया। घरवालों को काफी देर तक इस बात की जानकारी ही नहीं हुई। स्वजन पेट दर्द की शिकायत पर सौरभ को लेकर पास के डॉक्टर के पास पहुंचे। डॉक्टर ने देखते ही जवाब दे दिया। दूसरे डॉक्टर भी कुछ बता नहीं पाए। इस बीच युवक की हालत बिगड़ती गई और वह बेसुध हो गया। मौत की बात कहते हुए अंत्येष्टि के लिए शव को रामघाट लाया गया। चिता पर लिटाने के पूर्व किसी ने कह दिया कि युवक की सांस अभी चल रही है। इतना सुनते ही साथ आए स्वजनों की उम्मीदें जग गई। कफन खोलकर एक वैद्य को बुलाया गया। उन्होंने ने भी दवा पिला चमत्कार दिखाने की कोशिश की, लेकिन कुछ नहीं हुआ।