एसपी के टेस्ट में फेल हुए दो चौकी इंचार्ज, लाइन हाजिर

जौनपुर।  एसपी ने टेस्ट में फेल हुए दो उपनिरीक्षकों को लाइन हाजिर कर दिया। एसपी अशोक कुमार ने मंगलवार को पुलिस कर्मियों की मुस्तैदी जांचने के लिए एक प्लान तैयार किया। इसमें सिपाहियों को ही अपराधी बनाकर भागने का संदेश वायरलेस पर प्रसारित करा दिया। बताया गया कि दो संदिग्ध किसी वारदात को अंजाम देने के लिए मोटरसाइकिल से निकले हैं। संदेश में उनके हुलिया समेत वाहन की भी जानकारी दी गई। साथ ही सभी पुलिस कर्मियों को अलर्ट रहने के साथ ही अपराधियों को किसी भी सूरत में बचकर नहीं जाने देने की बात कही गई। 
 आइटी सेल के इस संदेश को सुनते ही प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पवन उपाध्याय मयफोर्स सदभावना  पुल पर पहुंच गए और एक को पकड़ लिया। पूछताछ होने पर पता चला कि वह अपराधी नहीं, बल्कि सिपाही हैं। मोटरसाइकिल पर दूसरा सिपाही नकी फाटक एवं कस्बा जफराबाद से निकल गया। थाना कोतवाली अंतर्गत नकी फाटक पर तैनात चौकी इंचार्ज सकरमंडी उप निरीक्षक मो. सैफ को इसकी भनक तक नहीं लगी। वहीं जफराबाद थाना के उपनिरीक्षक अवधेश सिंह ने भी ड्यूटी पर लापरवाही बरती। फिर क्या था। कप्तान के टेस्ट में फेल हुए उपनिरीक्षक मो. सैफ व अवधेश सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया। साथ ही सराहनीय कार्य करने वाले कोतवाल पवन कुमार उपाध्याय, कांस्टेबल अन्नत सिंह, मनीष सिंह व रोशन यादव को नकद पुरस्कार देकर एसपी ने सम्मानित किया। कप्तान ने साफ किया कि इस तरह का टेस्ट समय-समय पर लिया जाता रहेगा। ऐसे में लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारी व सिपाही सावधान हो जाएं।

Related

news 2368088554651198378

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item