मानसून दे दी दस्तक , जमकर हुई बारिश
https://www.shirazehind.com/2020/06/blog-post_585.html
जौनपुर। मानसून ने अपने निर्धारित समय 22 जून से चार दिन पूर्व ही दस्तक दे दिया है। बुधवार को बादलों की गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हुई। खेतों में पर्याप्त नमी हो जाने से किसान खरीफ की खेती में जोर-शोर से जुट गए हैं। वहीं अच्छी बारिश व नम हवाओं से लोगों को उमसभरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली। बादलों ने आसमान में डेरा डाल दिया है।
मौसम विज्ञानी के अनुसार यह स्थित कई दिनों तक बरकरार रहेगी। मौसम विभाग पूर्वांचल में 20 से 25 जून के बीच मानसून के आने का अनुमान लगा रहा था। जिले के कुछ क्षेत्रों में एक घंटे तक तेज बारिश हुई। जिसके चलते निचले इलाके में पानी भर गया। जाम नालियों व नालों की सफाई न होने के कारण नगर के कई मोहल्लों में घरों का गंदा पानी सड़कों पर आ गया, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा वहीं बीमारियों की भी संभावना बढ़ गई। गत कई साल बाद जून माह में अच्छी बारिश हो रही है। समय से खेती शुरू होने के कारण जहां किसान उत्साहित हैं वहीं मौसम का रुख देख उनमें आस जगी है कि अवर्षण के कारण उनकी फसलें बर्बाद नहीं होगी।
मौसम विज्ञानी के अनुसार यह स्थित कई दिनों तक बरकरार रहेगी। मौसम विभाग पूर्वांचल में 20 से 25 जून के बीच मानसून के आने का अनुमान लगा रहा था। जिले के कुछ क्षेत्रों में एक घंटे तक तेज बारिश हुई। जिसके चलते निचले इलाके में पानी भर गया। जाम नालियों व नालों की सफाई न होने के कारण नगर के कई मोहल्लों में घरों का गंदा पानी सड़कों पर आ गया, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा वहीं बीमारियों की भी संभावना बढ़ गई। गत कई साल बाद जून माह में अच्छी बारिश हो रही है। समय से खेती शुरू होने के कारण जहां किसान उत्साहित हैं वहीं मौसम का रुख देख उनमें आस जगी है कि अवर्षण के कारण उनकी फसलें बर्बाद नहीं होगी।