प्रोफेसर केपी सिंह हो सकते है पूर्वांचल विश्वविद्यालय के नए कुलपति

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में नए कुलपति के रूप में इलाहाबाद विश्वविद्यालय में जूलॉजी विभाग के प्रोफेसर केपी सिंह की नियुक्ति की सम्भावना अधिक है। बरेली विश्वविद्यालय, गोरखपुर विश्वविद्यालय, पूर्वांचल विश्वविद्यालय और अवध विश्वविद्यालय में कुलपति के नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द होनी है। विश्वविद्यालय में चल रही चर्चाओं के अनुसार पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति पद के लिए प्रोफेसर केपी सिंह इस दौड़ में सबसे आगे हैं।
विश्वविद्यालय में उनसे जुड़े लोंगों ने बताया कि प्रोफेसर सिंह का पूर्वांचल विश्वविद्यालय से गहरा लगाव है। वर्तमान कुलपति प्रोफेसर आरआर यादव के दाहिने हाथ और अति निकट के माने जाने वाले प्रोफेसर केपी सिंह का वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में विगत तीन वर्षों में अनेक बार आना जाना हुआ है।वह कुलपति प्रोफेसर आर आर यादव के कार्यकाल में विश्विद्यालय के निर्माण,गुणवत्ता और विकास समितियों सहित अनेक समितियों में संयोजक तथा सदस्य के रूप में शामिल रहे हैं। विश्वविद्यालय में चल रही चर्चा के अनुसार कुलपति प्रोफेसर राजाराम यादव के अति नज़दीकी होने के कारण उनके उत्तराधिकारी के रूप में भी इन्हें विश्विद्यालय का नया कुलपति बनाया जा सकता है।


Related

news 5167562409128087824

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item