रोडवेज बस अड्डे की कवायद शुरू
https://www.shirazehind.com/2020/06/blog-post_172.html
जौनपुर। बदलापुर कस्बा स्थित रामजानकी मंदिर सरोखनपुर के समीप मुरादपुर कोटिला गांव में 554.60 लाख की लागत से बनने वाले रोडवेज बस अड्डे की कवायद शुरू हो गई है। समाज कल्याण व राजस्व विभाग की टीम ने इसके लिए भूमि की पैमाइश कर पथरगड्डी की।
समाज कल्याण विभाग (यूपी सिडको) के सहायक अभियंता रमेश चंद नायक व अवर अभियंता मलिक अशद, राजस्व निरीक्षक अनिल तिवारी, लेखपाल जयप्रकाश उपाध्याय, अजय कुमार पांडेय की टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग से रोडवेज स्थल का सीमांकन किया। इस बाबत विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने कहा कि इसका निर्माण कार्य तेजी से कराया जाएगा।

