भाजपा सरकार में हर वर्ग लोग हैं परेशान: जगदीश नारायण राय
https://www.shirazehind.com/2020/06/blog-post_317.html
जौनपुर । जफराबाद विधानसभा के अंतर्गत सरस्वती निकेतन इंटर कॉलेज के प्रांगण में समाजवादी पार्टी की विधानसभा स्तरीय मीटिंग हुई। जिसमें भारी संख्या कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव के आह्वाहन पर “समाजवादी पार्टी का आह्वान ” नामक पत्रक को विधानसभा में प्रत्येक घर तक पहुचाने तथा प्रदेश की अहंकारी सरकार की गलत नीतियों के बारे में लोगो को जागरूक करने का संकल्प लेते हुए , समाजवादी पार्टी की विचारधारा और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के सत्ता में रहते हुए समाजवादी पार्टी द्वारा किये गए विकास कार्यों को लोगों तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय ने कहा कि भाजपा शासन में सबसे ज्यादा किसान, कामगार, श्रमिक, और नौजवान परेशान हैं। किसानों को राहत देने की जगह कर्ज पर जीने की सलाह दी जा रही हैं।
जिला सचिव नंदलाल यादव ने कहा कि भाजपा किसानों को बड़े -बड़े वादों एवं झूठा सपना दिखाकर सरकार बनते ही किसानों के सपनों को भुलाकर पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए कर्ज लेकर जीने की सलाह देने लगती है। इस मौक़े पर उपस्थित डॉ० अवधनाथ पाल, लकी त्रिपाठी,अजय त्रिपाठी,रत्नाकर चौबे,पप्पू रघुवंशी,इंदु प्रकाश सिंह, डॉ० सरफराज़ ख़ान,राजेंद्र यादव (टाइगर), डां० सरफराज़ ख़ान,रवि रांझा,शिवसंत यादव,आदि लोग मौजूद रहे।

