नकदी सहित हजारों के कपड़े उठा ले गए बदमाश

जौनपुर। बदलापुर  थाना क्षेत्र के खजुरन गांव में शनिवार की रात पिकअप सवार बदमाशों ने कपड़े की दुकान का शटर चांड़कर नकदी सहित हजारों के कपड़े उठा ले गए। जागकर विरोध करने पर बदमाश दुकानदार के परिजनों  पर ईंट-पत्थर फेंकते हुए भाग गए। वहीं पुलिस का कहना है कि बदमाश कुछ नहीं ले जा सके।
 गांव निवासी विजय प्रकाश गुप्त की कपड़े की दुकान है। दुकान के पीछे बने आवास में वह सपरिवार रहते हैं। रात करीब डेढ़ बजे आहट लगने पर जागकर बाहर आए तो देखा दुकान की लाइट बुझी है, लेकिन सामने कुछ लोग पिकअप के पास खड़े हैं। शोर मचाने लगे तो परिजन  भी निकल आए। आस-पास के लोग भी जुटने लगे तो बदमाश पत्थरबाजी करते भाग गए। विजय गुप्ता ने दुकान का निरीक्षण करने के बाद बताया कि बदमाश कैश बाक्स में रखे 70 हजार रुपये के अलावा लगभग 50 हजार रुपये मूल्य के कपड़े उठा ले गए। भुक्तभोगी ने घटना की सूचना यूपी-112 पर व थाना प्रभारी निरीक्षक को दी। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया ने हमराहियों के साथ धरपकड़ के लिए बदमाशों की घेराबंदी की लेकिन वे भाग निकले। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि बदमाश शटर चांड़कर अंदर घुसने का प्रयास जरूर किए, लेकिन कुछ ले नहीं जा सके। बावजूद इसके प्रकरण को गंभीरता से लेकर छानबीन की जा रही है।


Related

news 7153051455109762423

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item