नारकीय जीवन जीने को मजबूर बाजारवासी
https://www.shirazehind.com/2020/06/blog-post_19.html
जौनपुर। सड़क,स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर जहां प्रदेश सरकार सतत् प्रयत्नशील है वहीं जनपद के विभागीय अधिकारी सरकार के मंसूबों पर पानी फेर रहे हैं। दशकों से कीचड़ का दंश झेल रहे बाजारवासियों को प्रदेश की भाजपा सरकार से काफी उम्मीदें थी।बाजार में जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।जहां एक ओर जलजमाव से राहगीरों को काफी मुसीबत झेलनी पड़ रही है वहीं लोगों और बाजार वासियों का जीवन नारकीय हो गया है। खुटहन विकासखण्ड स्थित इस बाजार में लोगों के अलावां सीमा से सटे सुलतानपुर जनपद के लोग भी खरीददारी करने के लिए यहाँ आते हैं।वर्षों से उपेक्षा का दंश झेल रही इस बाजार में अक्सर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। हल्की बारिश थमने के बाद चैराहे से चारों तरफ की सड़कें हमेशा कीचड़ से भर जाती हैं, जिससे आवागमन की समस्या के अलावां लोगों पर संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है।बीमारी से बचाव के लिए साफ सफाई अति आवश्यक है। वर्षों से इस समस्या से निजात पाने की आस लगाये बैठे हैं।

