कई बस्तिया हुई जलमग्न

जौनपुर। शहर के  वार्ड नम्बर 25 पचहटिया में बारिश हों जाने के कारण कई बस्तिया  जलमग्न हो गयी हैं।  वार्ड नम्बर 25 मीरपुर के सम्मलित ग्राम पचहटिया में कल रात हल्की बारिस होने के नाते कुछ चौहान बस्तिया हुई जलमग्न नगरपालिका द्वारा बरसात होने से पहले नालियो की सफाई न किये जाने की वजह से और रामघाट मोड़ के सामने आजमगढ़ रोड पर नाली की पुलिया कई सालो से जाम हो जाने के कारण हल्की से भी बरसात होने कारण चैहान बस्ती के कुछ लोगो का मकान पानी में डूब जाता है जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ं। इसके लिए प्रसाशन से एक साल पहले और कुछ दिन पहले सफाई इस्पेक्टर और हल्का सुपरवाइजर को इक्तेला किया गया की अगर हल्का सा भी बारिस हुई तो यहाँ पर रहने वाले रामउजागिर चैहान सुनील चैहान मनोज चैहान पप्पू चैहान वंशु चैहान अदि का मकान पानी में डूब जायेगा लेकिन विभाग द्वारा न ही कोई जाँच किया गया और न ही कोई पुलिया खोलवाने की कारवाही किया गया जिससे उन गरीब लोगो का मकान बरसात के पानी से बच सके।  

Related

news 1057412525996389132

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item