शाहगंज के विधायक ललई यादव के कुनबे में भी पहुंचा कोरोना वायरस
https://www.shirazehind.com/2020/06/blog-post_228.html
जौनपुर। कोरोना का संक्रमण पूर्व मंत्री व शाहगंज के विधायक शैलेन्द्र यादव "ललई" को अपने आगोश में लेने के बाद अब कुनबे में प्रवेश कर गया है। विधायक समेत तीन लोग कोविड 19 से पीड़ित हो गये है। सभी का इलाज लखनऊ में चल रहा है।
मामलू हो कि तीन दिन पूर्व पूर्व मं़त्री शैलेन्द्र यादव "ललई" की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी थी। उन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराने के बाद पूरे परिवार का नमूना लिया गया। आज आये रिपोर्ट में उनके भाई संजय यादव एडवोकेट व उनकी पौत्री सिध्दी की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। दोनो लोगो को अस्पताल में भेजा गया है। हलांकि विधायक की पत्नी, दो बेटो और बहू की रिपोेर्ट निगेटिव भी आयी है। परिवार के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है।
मामलू हो कि तीन दिन पूर्व पूर्व मं़त्री शैलेन्द्र यादव "ललई" की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी थी। उन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराने के बाद पूरे परिवार का नमूना लिया गया। आज आये रिपोर्ट में उनके भाई संजय यादव एडवोकेट व उनकी पौत्री सिध्दी की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। दोनो लोगो को अस्पताल में भेजा गया है। हलांकि विधायक की पत्नी, दो बेटो और बहू की रिपोेर्ट निगेटिव भी आयी है। परिवार के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है।