दूसरी पुण्यतिथि पर अशोक सिंह को दी गयी श्रद्धांजलि
https://www.shirazehind.com/2020/06/blog-post_610.html
जौनपुर । नगर के नईगंज स्थित आवास पर स्व. अशोक कुमार सिंह की दूसरी पुण्यतिथि कोरोना महामारी के चलते सादे समारोह में मनाई गई। उपस्थित लोगों ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए समाज का सच्चा हितैषी बताया ।
इस मौके पर जौनपुर इंडियन गैस एजेंसी के सभी कर्मचारियों एवं घर पर कार्य करने वाले कर्मचारियों को राशन किट सौंपा गया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने स्व. अशोक कुमार सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इससे पूर्व विधि विधान से पूजा पाठ किया गया। इस समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया। उनके बड़े पुत्र अजय विक्रम सिंह, अनुज विक्रम सिंह सहित परिवार के अन्य सदस्य पौत्र एवं पौत्री उपस्थित रहीं।