युवक की फांसी पर लटकती मिली लाश , भाई ने हत्या की आशंका जताई
https://www.shirazehind.com/2020/06/blog-post_262.html
जौनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के पुरानी बाजार के पास यूपी को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड के गोदाम परिसर में शनिवार की सुबह एक युवक का संदिग्ध हाल में फांसी से लटका शव मिलने से सनसनी फैल गई। स्वजन हत्या किए जाने की आशंका जता रहे हैं। पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी है।
गोदाम परिसर स्थित पेड़ में नॉयलान की रस्सी से लटका शव देखकर किसी के हल्ला मचाने पर भीड़ जुट गई। मृत युवक की शिनाख्त सद्दाम (25) निवासी रौजा अर्जन शहर कोतवाली के रूप में हुई। शव के पास नमकीन का खाली पैकेट, प्लास्टिक की गिलास व शराब की खाली शीशी पड़ी थी। खबर लगते ही एसआइ मोहम्मद सैफ सहयोगी पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंच गए। इसी दौरान मृत युवक के परिजन भी आ गए। पुलिस ने फंदा खोलवाकर शव को उतारा। मृतक के पास-पड़ोस के लोगों के अनुसार वह मनबढ़ किस्म का था। मौके पर पहुंचे मृत युवक के बड़े भाई कांग्रेस नेता शहनवाज ने हत्या किए जाने की आशंका जताई। उन्होंने कहा कि शुक्रवार की शाम सद्दाम घर से निकला था। रात करीब 11.30 बजे उसने मां से मोबाइल फोन पर संपर्क कर कहा कि बारिश होने के कारण अपने एक दोस्त के घर रुक गया है। सुबह आएगा। शहर कोतवाल पवन कुमार उपाध्याय ने कहा कि प्रथम²ष्टया मामला आत्महत्या का ही लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
गोदाम परिसर स्थित पेड़ में नॉयलान की रस्सी से लटका शव देखकर किसी के हल्ला मचाने पर भीड़ जुट गई। मृत युवक की शिनाख्त सद्दाम (25) निवासी रौजा अर्जन शहर कोतवाली के रूप में हुई। शव के पास नमकीन का खाली पैकेट, प्लास्टिक की गिलास व शराब की खाली शीशी पड़ी थी। खबर लगते ही एसआइ मोहम्मद सैफ सहयोगी पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंच गए। इसी दौरान मृत युवक के परिजन भी आ गए। पुलिस ने फंदा खोलवाकर शव को उतारा। मृतक के पास-पड़ोस के लोगों के अनुसार वह मनबढ़ किस्म का था। मौके पर पहुंचे मृत युवक के बड़े भाई कांग्रेस नेता शहनवाज ने हत्या किए जाने की आशंका जताई। उन्होंने कहा कि शुक्रवार की शाम सद्दाम घर से निकला था। रात करीब 11.30 बजे उसने मां से मोबाइल फोन पर संपर्क कर कहा कि बारिश होने के कारण अपने एक दोस्त के घर रुक गया है। सुबह आएगा। शहर कोतवाल पवन कुमार उपाध्याय ने कहा कि प्रथम²ष्टया मामला आत्महत्या का ही लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

