टिड्डी दल के आश्रय वाले स्थानों की सूचना जिला कन्ट्रोल रूम में दे

जौनपुर। जिला कृषि रक्षा अधिकारी राजेश कुमार राय ने बताया है कि जनपद के सीमावर्ती जनपदों प्रयागराज, कौशांबी, मिर्जापुर से सटे क्षेत्रों में 25 जून 2020 को टिड्डी दल आ जाने के पश्चात जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में कई छोटे-छोटे झुंड में देखा गया है। इसलिए जनपद में टिड्टी दल के आक्रमण के दृष्टिगत इसके नियंत्रण के लिए निगरानी की आवश्यकता है ताकि टिड्डी दल पर नियंत्रण किया जा सके। ऐसी स्थिति में किसान भाइयों को सुझाव दिया है। टिड्डी दल के आक्रमण की सूचना समस्त ग्राम प्रधान, लेखापाल, पंचायत/कृषि तथा अन्य विभागों के क्षेत्रीय कर्मचारियों के माध्यम से जिला प्रशासन तक तत्काल पहुंचाई जाए। टिड्डी दल किसी कृषि क्षेत्र में सायं 6ः00 से 8ः00 बजे के आसपास पहुंचकर जमीन पर बैठ जाते हैं वहीं पर फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं और फिर प्रातकाल 08ः00 से 10ः00 बजे के बीच उड़ान भरते हैं। टिड्डी दल के प्रकोप की दशा में एक साथ इकट्ठा होकर टिड्डी को डिब्बे, तालियों, ढोल, नगाड़े आदि ध्वनि विस्तारक यंत्रों को बजाते हुए शोर मचाए। शोर सुनकर टिड्डी दल आसपास के खेतों पर आक्रमण नहीं करेंगे। खेतों में आग लगाकर, ट्रैक्टर का साइलेंसर निकालकर तेज ध्वनि की जा सकती है। चूकि बलुई मिट्टी टिड्डियों के प्रजनन एवं अंडे देने हेतु सर्वाधिक अनुकूल होती है। इसलिए जनपद के किसानों को सलाह दिया है टिड्डी दल की संभावना को देखते हुए ऐसी मिट्टी वाली खातों में जुताई करवा दे एवं जल का भराव करा दे। उक्त उपाय से टिड्डी तथा उनके अंडों को नष्ट किया जा सकता है। टिड्डी दल प्रायः दिन डूबने के समय किसी न किसी पेड़-पौधे पर दिन निकलने तक आश्रय लेती हैं। अतः गहन सर्वेक्षण द्वारा आश्रय के स्थानों को सुचित किया जाय। टिड्डी दल के आशय वाले स्थानों पर दिन डूबने के पश्चात रसायन क्लोरपाइरीफॉस 50 प्रतिशत, ईसी 480 मिलीलीटर, या लैम्बडासाईहेलोथ्रिन 05 प्रतिशत, ईसी 640 मिली हेक्टेयर प्रति हेक्टेयर की दर से तेज धार से छिड़काव करें। टिड्डी दल के आश्रय वाले सटीक स्थानों की सूचना जिला मुख्यालय के कन्ट्रोल रूम फोन नं. 05452-260501 या 05452-260666 या मोबाइल नं. 9450738395 पर सूचित करें।

Related

news 1568937008016847075

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item