डॉ. क्षितिज शर्मा बने लायन्स क्लब के मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन
https://www.shirazehind.com/2020/06/blog-post_659.html
जौनपुर। लायन्स क्लब इंटरनेशनल मल्टीपल 321 की नई कार्यकारिणी का चुनाव नई दिल्ली मुख्यालय से ऑन-लाइन माध्यम से हुआ। मल्टीपल चेयरमैन विनय मित्तल ने देर-रात्रि चुनाव परिणाम की घोषणा करते हुए बताया कि मण्डल 321 ई के गवर्नर जौनपुर निवासी डॉ. क्षितिज शर्मा मल्टिपल काउंसिल चेयरमैन निर्वाचित हुए हैं, जिन्हें दसों गवर्नर का शत प्रतिशत वोट प्राप्त हुआ। मल्टीपल सचिव दिल्ली के राजीव अग्रवाल व वाइस मल्टिपल चेयरमैन जलन्धर के गुरमीत सिंह मक्कड़ निर्वाचित हुए।
अपने निर्वाचन से उत्साहित होते हुए डा. क्षितिज शर्मा ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया, विशेषकर उत्तर भारत के सभी लायन्स सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी के स्नेह, आशीर्वाद व सहयोग से ही ये मुक़ाम हासिल हुआ है। मैं सकारात्मक सोच के साथ सब को साथ लेकर संस्था उद्देश्यों पर चलते हुए अधिक से अधिक सेवा कार्यों को करतें हुए लायन्स क्लब को उच्च शिखर पर ले जाने का प्रयास करुंगा। इसके लिए आप सभी से सहयोग की अपेक्षा करता हूं।
कैबिनेट सचिव सै. मो. मुस्तफा ने कहा ये जौनपुर के लिए बड़े ही गर्व का विषय है, क्योंकि जौनपुर से पहली बार और पूर्वांचल से तीसरी बार किसी सदस्य को इस पद पर निर्वचित होने का अवसर मिला है। आगे उन्होंने बताया कि डा. क्षितिज जी का कार्य क्षेत्र जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, चण्डीगढ़, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, व कुछ मध्य प्रदेश का एरिया आता है। जिसके अंतर्गत दस गवर्नर व एक हज़ार से अधिक क्लब एवं 32 हज़ार से अधिक सदस्य सेवा कार्य करेंगे।
डॉ. क्षितिज शर्मा के निर्वाचित होने पर यहां स्थित मण्डल सचिवालय में अमित पांडेय व सोना बैंकर के नेतृत्व में सदस्यों ने सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए बुके देकर,फूल मालाओं से स्वागत कर बधाई दिया। इस अवसर पर कैबिनेट कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता,रीज़न चेयरमैन शत्रु्घन मौर्य,ज़ोनचेयरमैन अशोक मौर्य,पूर्व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष दिनेश टंडन,राकेश श्रीवास्तव, राजेन्द्र कपूर, राम कुमार साहू, डा वी एस उपाध्याय,डा अजीत कपूर,अरुण त्रिपाठी आदि ने डा. क्षितिज के निर्वाचित होने पर प्रशंसा व्यक्त करते हुए बधाई दिया।