श्रमिको को वितरित किया गया चना, चबैना

जौनपुर। दलित वुमेंन फाइट नई दिल्ली के सदस्यो ने काम की तलास में चौराहो पर बैठे मजदूरो व सड़क किनारे अपनी दुकाने लगाकर जुता चप्पल पालिस करने वाले लोगो को लाई,चना,विस्कुट व पानी का वितरित किया गया। इस दरम्यान मजदूरो ने बताया कि हम लोगो का श्रम विभाग में रजिस्टेªशन नही हुआ है। जिसे गम्भीरता से लेते हुए शोभना स्मृति ने सभी श्रमिको का जल्द ही रजिस्टेªशन कराने का आश्वास दिया।
रविवार को दलित वुमेंन फाइट नई दिल्ली की तरफ से पॉलीटैकनिक चौराहा पर काम की तलाश हेतु बैठै 65 दिहाड़ी मजदूरो को लाई, चना, नमकीन, बिस्कुट व पानी के पैकेट वितरित किये गए। उसके बाद शहर के अंदर  जेसिस,सिपाह, अटाला, किला, चाहरसू चौराहा, कोतवाली, चाँद मेडिकल इन स्थानो पर जूता चप्पल बनाने वाले 40 मोची भाईयो को भी पैकेट वितरित किये गए , इस कर्यक्रम में शोभना स्मृति , अमीनुद्दीन , निसार अहमद और नीलांश सिंह ने विशेष सहयोग दिया। 

Related

news 2536511534355861650

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item